Laadla Bhai Yojana:अब सभी लड़को को देगी सरकार 10 हजार रुपया महीना; महाराष्ट्र सरकार ने किया एलान ‘लाडला भाई योजना

Laadla Bhai Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया लाडला भाई योजना इस योजना में सभी लड़को को 6 हजार, 8 हजार और 10 हजार रूपया प्रति महीना मिलेगी | किसको किसको 6 हजार, 8 हजार और 10 हजार मिलेगी जाने पूरा डिटेल |

इतिहास में पहली बार लड़को के लिए अब जाकर ये योजना निकली गई है, जो की सभी पढ़ने वाले लड़को को लाभ मिलेगा इस योजना का नाम है लाडला भाई योजना ये योजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निकाली है, जो की सभी छात्रों को जो 12 वी पास छात्रों को 6 हजार, डिप्लोमा छात्रों को 8 हजार और गेजुएट छात्रों को 10 हजार मिलेगा |

इस योजना के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान सभा चुनाव होने से पहले ऐलान किया, जाने बिस्तार से कब ऐलान हुआ है |

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव से पहले किया ऐलान

Ayushman Card Download: बिना लॉगिन के 10 सेकण्ड में आसानी से करे

Laadla Bhai Yojana को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है, जो की इतिहास में पहली बार हुआ है, इस योजना में लड़को को बहुत फायदा होगा, इस योजना का ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 17 जुलाई 2024 बुधबार को किया है, लाडला भाई योजना में 12 वी पास वाले को 6 हजार प्रति महीना, डिप्लोमा पास वाले को 8 हजार प्रति महीना और ग्रेजुएट पास वाले को 10 हजार प्रति महीना मिलेगा, जो की लड़को को इससे बहुत राहत मिलेगा |

हल ही में इस सरकार ने लाड़ली बहन योजना की शुरुआत की थी

Laadla Bhai Yojana से पहले महाराष्ट्र विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान लाड़ली बहन योजना की घोषणा हुई थी,इस योजना में 21-60 साल आयु वाले विवाहित महिला और तलाकशुदा महिला को हर महीने 1500 रुपया दिया जाएगा जो की इस योजना का लाभ मिलेगा, बाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा किया की इसकी आयु सिमा 65 साल तक कर दिया जाय|

लाडला भाई योजना के बाद मुख्यमंत्री ने क्या बोले

Laadla Bhai Yojana के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा की हमारी सरकार अपनी राज्य के युवाओ को कारखाने में अपेंटरशिप करने के लिए सर्कार भुगतान करेगी, हमारी युवा कंपनी में अपेंटरीश कर के अनुभव प्राप्त करेंगे, और सरकार उन्हें फायदा देगी, जिससे हमारे युवा नौकरी प्राप्त करेंगे

Leave a Comment