कुछ मिनटों में पता करे अपने नाम पर कितने सिम है: Aadhar Card Se SIM Check (TAFCOP Portal)

Aadhar Card Se SIM Check: दोस्तों क्या आप जानते हैं आपके Aadhar Card पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर है, कौन-कौन से सिम आपके आधार आईडी से चल रही है। और अगर कोई गलत नंबर चल रहा है तो उसे कैसे बंद करेंगे दोस्तों इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

भारत सरकार ने एक महीना पहले एक सरकारी पोर्टल TAFCOP Portal लॉन्च किया है इस पोर्टल से आप जानेंगे कि आपके Aadhar Card पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर है।

इस डिजिटल इंडिया में आजकल सभी लोगों के पास स्मार्ट मोबाइल है। और उस मोबाइल में एक या दो सिम तो जरूर होता है जो कि आप अपने Aadhar Card से रजिस्टर किए हुए रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके Aadhar Card से एक या दो ही सिम रजिस्टर है या उससे अधिक रजिस्टर है । या आपके Aadhar Card से कोई दूसरे लोग सिम नहीं ना चला रहा है।

क्योंकि आजकल हमारे डिजिटल इंडिया में कुछ लोग धोखाधड़ी और मोबाइल के जरिए बैंक से पैसा निकाल लेते हैं। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सरकार ने इस पोर्टल को लॉन्च किया है जिससे आम आदमी जागरूक हो सके ।

Aadhar Card Se SIM Check (TAFCOP Portal)

पोर्टल का नामPAFCOP Portal sancharsaathi
TAFCOP Portal पूरा नामTelecom Analytics for Froud Management and Consumer Protection
आवेदनऑनलाइन
कौन शुरू कियादूरसंचार विभाग
उदेश्यग्राहक को जागरूक करना
सरकारी वेबसाइटhttps://www.sancharsaathi.gov.in/
कुछ मिनटों में पता करे अपने नाम पर कितने सिम है
Aadhar Card Se SIM Check (TAFCOP Portal)

TAFCOP Portal क्या है?

भारत सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसका नाम है TAFCOP Portal इस पोर्टल के द्वारा जान पाएंगे कि आपके Aadhar Card से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। अगर आपके आधार कार्ड से कोई सिम गलत चल रहा है तो आप उसे बंद भी कर सकते हैं।

यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा संचालित एक आधिकारिक पोर्टल है। TAFCOP यह एक ऐसा पोर्टल है जो धोखाधड़ी की पहचान करके और उसे रोक कर ग्राहकों को रक्षा करता है।

TAFCOP Portal का पूरा नाम क्या है?

इस पोर्टल का पूरा नाम है Telecom Analytics for Froud Management and Consumer Protection यह पोर्टल भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है।

TAFCOP Portal का उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल का उद्देश्य है कि कोई नागरिक अपने Aadhar Card से कितने सिम कार्ड चला रहे हैं उनके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। यदि आपके Aadhar Card के नाम से कोई गलत सिम कार्ड चल रहा है तो वह सिम कार्ड तुरंत से आप बंद कर सकते हैं।

Aadhar Card Se SIM Check कैसे करें

  • सबसे पहले आप संचार साथी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद इसके नीचे TAFCOP Portal पे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और उसे ओटीपी को डालकर लोगों पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें पता चलेगा कि आपका आधार कार्ड से जितने भी नंबर है वह यहां पर दिखाई देगा। इसी में आपको देखना है कि आपका नंबर सर है या कोई भी ऐसा नंबर जो आपके पास नहीं है लेकिन आपका Aadhar Card से रजिस्टर नही है।
  • आप पहले उसे नंबर को चयन करे फिर रिपोर्ट बटन पर क्लिक करके शिकायत कर सकते हैं। उसके बाद सरकार द्वारा इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Aadhar Card Se SIM Check (TAFCOP Portal)

FAQ प्रश्न उत्तर

कैसे पता करें मेरे आधार कार्ड के नाम से कितने सिम है?


आप TAFCOP Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पर कितने सिम है (aadhar Card Se SIM Check)

अपने नाम पर कितने सिम है कैसे पता करें?


इसके लिए आपको sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा।

एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीद सकते हैं?


एक आधार कार्ड पर 9 सिम खरीद सकते हैं

मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जो की आधार कार्ड से कितने सिम आपका नाम पर है इसी के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया है जो कि आपको बहुत ही पसंद आया होगा इस आर्टिकल से आपको थोड़ा बहुत भी मदद मिली हो तो एक कमेंट करके अवश्य Thank you लिखना।

Leave a Comment