Starlink Satellite Internet In India Elon Musk; दोस्तों आज के इस डिजिटल इंडिया में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है, और उस स्मार्टफोन को चलाने के लिए हमें सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है, यदि स्मार्टफोन में सिम कार्ड नहीं होगा तो हम लोग इंटरनेट नहीं चला पाएंगे।
इंटरनेट चलाने के लिए आपके मोबाइल में सिम कार्ड होना बहुत जरूरी है जो कि जियो या एयरटेल का सिम कार्ड लगभग लोगो के मोबाइल में रहता है।
आपको पता होगा भारत में एयरटेल और जिओ टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बनाया हुआ है। जिओ और एयरटेल के बीच एक बहुत ही बड़े लेवल का कॉम्पीटीशन भी चल रहा है। लेकिन अब यह कॉम्पीटीशन या तो कम हो जाएगा या तो कॉम्पीटीशन बढ़ जाएगा।
क्योंकि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए बहुत जल्द भारत आने वाली है। बात करने वाले हैं एलोन मस्क की जो कि मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल को परेशानी बढने वाली है।
Starlink की भारत में एंट्री
Starlink Satellite Internet In India Elon Musk; दुनिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति एलोन मस्क की कंपनी Starlink को भारत में कारोबार का लाइसेंस मिलने वाला है।
एलोन मस्क की कंपनी को भारत में लाइसेंस मिलने के बाद अब Starlink भारत में सेटेलाइट से वॉइस और डाटा कम्युनिकेशन सर्विसेज शुरू कर सकती है।
बात करें तो एलोन मस्क अभी विश्व भर के 50 से 60 देश में Starlink अपनी सर्विस दे रही है। भारत की बात करें तो भारत में अभी तक सिर्फ एयरटेल और जिओ के पास ही सेटेलाइट और डाटा कम्युनिकेशन का लाइसेंस मिला हुआ है ।
लेकिन अब इन जिओ और एयरटेल के अलावा एलोन मस्क के कंपनी Starlink को भी यह लाइसेंस मिलने वाली है। एलोन मस्क की कंपनी भारत में आने की दूसरी कोशिश है, क्योंकि एलोन मस्क के पिछले साल भारत में अपना लाइसेंस अप्रूवल नहीं करा पाए थे।
कंपनी ने प्री बुकिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन लाइसेंस अप्रूवल नहीं होने के कारण सभी को पैसा वापस करना पड़ा। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग है क्योंकि इस बार सरकार कंपनी से बहुत खुश है।
Starlink Satellite Internet क्या है?
Starlink Satellite Internet In India Elon Musk; Starlink पृथ्वी के निचली कक्षा में घूमने वाली एक सेटेलाइट सर्विस है, जो हमें इंटरनेट उपलब्ध करवाती है। इस सर्विस से दूर-दूर तक यानी गांव-गांव तक जहां इंटरनेट का ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं है वहां पर अच्छी खासी इंटरनेट सेवा दिया जाएगा। Starlink सैटेलाइट सर्विस इंटरनेट सेवा की स्पीड 10 गुना रहेगा |
भारत में कितने इंटरनेट सब्सक्राइबर्स हैं?
भारत में अभी तक 700 मिलियन इंटरनेट सब्सक्राइबर्स हैं 2025 तक यह संख्या बढ़कर 974 मिलियन से भी ज्यादा होने की संभावना है।
भारत में इंटरनेट स्पीड?
Starlink Satellite Internet In India Elon Musk; भारत में अभी तक इंटरनेट स्पीड लगभग 12 Mbps है, 5G आने के बाद इंटरनेट की स्पीड थोड़ा तेज हुआ है। लेकिन अभी भी गांव दूर दराज इलाकों में इंटरनेट की सुविधा बहुत कम है फास्ट इंटरनेट पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन इस काम को Starlink के प्रोजेक्ट से बहुत जल्द पूरा किया जा सकता है।
आप सभी को बता दें कि Starlink से 150Mbps तक स्पीड मुहैया कराई जाएगी। और यह सर्विस बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराई जाएगी।
- कुछ मिनटों में पता करे अपने नाम पर कितने सिम है: Aadhar Card Se SIM Check (TAFCOP Portal)
- Graduation Pass Scholarship Payment List Check 2023: (ग्रेजुएशन पास सभी को मिलेगा 50000 का स्कॉलरशिप जल्दी अपना नाम देखे)
मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जो की एलोन मस्क जिओ और एयरटेल से भी सस्ता देंगे इंटरनेट ! भारत में होने जा रही एंट्री इसी के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया है जो कि आपको बहुत ही पसंद आया होगा तो एक कमेंट करके अवश्य Thank you लिखना।