इनका नाम मनी है ये साल 2011 में एक IAS ऑफ़ीसर की फोटो न्यूज़ पेपर में देखी थी, इसके बाद उन्हें UPSC करने का मन किया, और उन्होने अफसर बनने की ठान ली |
मनी बचपन से ही पढाई में बहुत तेज थी उनके पिता ने मिडिया को बताया की बेटी को पढ़ाने के लिए उन्हें बैंक से लोन भी लेना पड़ा था
UPSC क्रैक करते ही मनी ने IRAS की नौकरी छोड़ कर सबसे पहले डिप्टी कलेक्टर के पद सवीकार किया |
IRAS की ट्रेनिंग के दौरान ही UPPCS का रिजल्ट जारी हुआ,जिसमे मनी ने कमाल कर दिखाया और 24वी रैंक हासिल की |
UPSC की एग्जाम के माध्यम से उनका चयन इडियन रेलवे अकाउंट सर्विस में बतौर IRAS में अधिकारी हुआ |
मनी को पहले दो प्रयास में रैंकिंग से संतुस्ती नहीं मिली साल 2017 में उन्होंने तीसरा एग्जाम दिया, और आल इंडिया 360वी रैंक हासिल की |